About Department

हिंदी विभाग के बारे में

महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय की स्थापना सन् १९४९ में हुई। डा. भटनागर जी की अध्यक्षता में हिंदी विभाग सन् १९५५ में अस्तित्व में आया।

यह महाराजा सयाजीराव तृतीय की दूरदर्शिता ही थी कि विभाग की स्थापना के साथ ही उन्होंने अहिंदी प्रदेश में हिंदी की महत्ता को समझते हुए हिंदी विषय को न सिर्फ हिंदी विभाग में अपितु फाइन–आर्ट्स, विज्ञान संकाय जैसे विभिन्न संकायों में एक अनिवार्य विषय के रूप में स्थापित किया था। हिंदी विभाग, हिंदी के महत्व को स्थापित करने के लिए समय- समय पर पाठयक्रम में परिवर्तन एवं उसे आज के साथ जोड़ने के लिए सदैव तत्पर रहा है। इसी क्रम में डॉ. भटनागर, आचार्य कुंवर चंद्रप्रकाश सिंह, प्रो. एम.जी. गुप्ता, प्रो. पी.के. देसाई और प्रो.शैलजा भारद्वाज जैसे विद्वानों ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई है। आज हिंदी विभाग अपने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ हिंदी की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर है......